U.P. National Income and Merit Based Scholarship Scheme UP NMMS 2025-2026 Apply Online for Class 8th
Join the Group :
Name of Post : Uttar Pradesh National Income and Merit Based Scholarship Scheme UP NMMS 2025-2026 Apply Online for Class 8th
Examination Regulatory Authority Uttar Pradesh.
Short Information
Examination Regulatory Authority Uttar Pradesh, Prayagraj has issued notification of National Income Information and Merit Based Scholarship Scheme, Examination 2025-26. Any student who wants to appear in this exam can apply online between 05 August 2024 to 05 September 2024. There is no fee of any kind in applying, only online registration has to be done, Uttar Pradesh NMMS 2025 Scholarship Test will be conducted on 10 November 2024. Read the full advertisement before applying for complete information.
Application form Released Date : 05 / 08 / 2024
Last Date for Apply Online : 05 / 09 / 2024
Pay Exam Fee Last Date : 05 / 09 / 2024 (Free)
Correction Date : 06 – 08 September 2024
Admit Card Available : Before the Exam
Recruitment Organization : UP NMMS
Exam Date : 10 / 11 / 2024
Mode of Exam : Offline Mode (Pen & Paper)
Result Declared : Notified Soon
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना, परीक्षा 2025-26 आवश्यक निर्देश
- इस परीक्षा में वे ही छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते है जिन्होंने सत्र 2023-24 में कक्षा 7 की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ रहे हो वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति योजना परीक्षा 2025-26 में आवेदन कर सकते हैं।
- अभिभावक की कुल वार्षिक आप ₹350000.00 (रु तीन लाख पचारा हजार मात्र) से अधिक न हो।
- परीक्षा का आयोजन प्रत्येक जनपद के निर्धारित केंद्रों पर होगा।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 सितम्बर 2024
- परीक्षा की तिथि 10 नवम्बर 2024 को निर्धारित है।
- अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थी द्वारा आरक्षण सम्बन्धी तहसीलदार / सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर निर्गत प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करना अनिवार्य है। आरक्षण प्रगाण पत्र अपलोड न होने की दशा में उन्हें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की भांति माना जायेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को स्वर्ग का आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
- इस परीक्षा में वे ही छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते है जिन्होंने सत्र 2023 – 24 में कक्षा – सात (7) की परीक्षा न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 प्रतिशत की छूट है) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- वर्तमान सत्र में राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा में पढ़ रहे हों वे ही छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 में आवेदन कर सकते है। जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीयविद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालय (Private Schools) में अध्ययनरत छात्र/छात्राएं इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं।
- इस परीक्षा में चयनोपरान्त कक्षा 9 में अध्ययनरत फ्रेश एवं कक्षा 10, 11 एवं 12 में अध्ययनरत नवीनीकरण हेतु भई लाभार्थियों को छात्रवृत्ति क्लेम करने हेतु www.scholarships.gov.in (नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल) पर अपना डाटा स्वयं अपलोड करना होगा।
- नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल एक निर्धारित/निश्चित तिथि तक के लिए खुलता है इस अवधि में पदि कोई अर्ह लाभार्थी अपना डाटा पोर्टल पर अपलोड नहीं करता है अथवा अपलोड करने के उपरांत यदि विद्यालय नोडल अधिकारी (Institute Nodal Officer – INO) स्तर से एवं जिला नोडल अधिकारी (District Nodal Officer – DNO) द्वारा सत्यापन से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर संबंधित अभ्यर्थी द्वारा जिस स्तर से (INO एवं DNO) त्रुटि / समस्या प्रदर्शित होती है वहां से संपर्क कर त्रुटि/समस्या का निराकरण (पोर्टल खुला रहने की अवधि तक) कराने की जिम्मेदारी स्वयं संबंधित लाभार्थी की होगी तथा पोर्टल बंद होने के उपरांत भविष्य में छात्रवृत्ति के लिए कोई क्लेम / आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। तदुपरांत क्रमशः सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अपलोड किए गए डाटा को ऑनलाइन सत्यापित करेंगे। परीक्षा में चयनोपरान्त उन्हीं छात्र छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक की छात्रवृत्ति देय होती है |
- जो कक्षा 9 से 12 तक राजकीय/स्थानीय निकाय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त (जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालम, सेनिक स्कूल, राजकीय आवासीय एवं प्राइवेट विद्यालयों को छोड़कर) विद्यालयों में निरंतर संस्थागत रूप में अध्ययनरत हो।
- छात्र-छात्राओं को कक्षा 8 की परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट) तथा छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए कक्षा 9 व 11 की परीक्षा उत्तीर्ण एवं कक्षा 10 की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत(अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत की छूट) अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
- प्रत्येक वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु एन.एस.पी. पोर्टल पर डाटा अपलोड एवं सत्यापित करने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी होगी
- जो इस छात्रवृत्ति के अतिरिक्त अन्य किसी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले रहे होंगे (केंद्र सरकार द्वारा प्रयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति योजना के प्रावधानों के अनुसार कोई भी लाभार्थी एक ही छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत छात्रवृत्ति की धनराशि प्राप्त कर सकता है , दो योजनाओं में नहीं |
- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल फ्रेश एवं नवीनीकरण हेतु अर्ह लाभार्थी के खाते भारतीय स्टेट बैंक या किसी पब्लिक सेक्टर बैंक अधवा किसी सेड्यूल बैंक जिसमें कोर बैंकिंग सुविधा हो, में खुलवाकर उनके खाते को आधार से संबद्ध करवाना अनिवार्य है।
Application Fee
- General Fee : Rs 0 /-
- EWS / OBC Fee : Rs 0 /-
- SC / ST / Female : Rs 0 / –
- Pay the Exam Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / Ru Pay , Cash Card , Mobile Wallet OR Pay the Fee through Offline Fee Mode.
परीक्षा में सम्मिलित होने संबंधी निर्देश
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसकी प्रति अपने पास रख लें।
- परीक्षा आरसभ होने से आधा घण्टे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर अपने अनुक्रमांक के लिए निर्धारित स्थान को अवश्य ग्रहण कर लें।
- केलकुलेटर, गणितीय टेबल अथवा अन्य किसी प्रकार का रेडीरेकनर परीक्षा कक्ष में लेकर न जाएं।
- परीक्षा एक सत्र में दो भागों में आयोजित होगी-
- प्रथम भाग : सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- द्वितीय भाग : शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण- जिसमें 90 बहुविकल्पीय प्रश्न (35 विज्ञान, 35 सामाजिक विज्ञान एवं 20 प्रश्न गणिचे) होंगे।
- प्रथम भाग के लिए 90 मिनट का समय निधर्धारित है (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट का समय) तथा द्वितीय भाग के लिए 90 मिनट (शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट का समय) का समय निर्धारित है।
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है। ऋणात्मक अंकन नहीं है।
- प्रवेश पत्र में दिए गए अनुक्रमांक को उत्तर पत्र पर निर्धारित स्थान पर लिखना होगा।
- उत्तर पत्र अथता प्रश्न पुस्तिका में किसी भी भाग पर अपना नाम नहीं लिखना होगा।
- उत्तर देने के लिए केवल नीली व काली बॉल प्वाइन्ट पेन का ही प्रयोग करें। उत्तरों को प्रश्न पत्र के निर्देशानुसार ही अंकित करना होगा।
- कक्ष निरीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/ सितम्बर/2024
- आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
- परीक्षा की तिथि तथा समय 10 नवम्बर 2024 प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक(शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों के लिए प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक)
- आवेदन पत्र के साथ तहसीलदार द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्र, आवश्यकतानुसार जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित एवं शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों को आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। यह प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत होना आवश्यक है, यदि आरक्षित जाति वर्ग के अभ्यर्थी अपने जाति प्रमाण पत्र तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित एवं शारीरिक रून्य से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थी अपने आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करते हैं तो उन्हें इस परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थी की भांति ही माना जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व स्वयं अभ्यर्थी का होगा। अभ्यर्थी को स्वर्ग का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
- शारीरिक रूप से चुनौतीग्रस्त अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र तीन विशेषज्ञों की समिति (जिसमें से एक सम्बन्धित रोग का विशेषज्ञ हो) द्वारा निर्गत होना चाहिए। यह प्रमाण पत्र जनपद के सी०एम०ओ० द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है। विकलांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से कम होने पर सम्बन्धित को लाभ देय नहीं होगा।
- परीक्षा समाप्त होने के पश्चात उत्तर पत्र कक्ष निरीक्षक के पास जमा कर देना होगा।
- परीक्षा समाप्त होने के पश्चात प्रश्न पत्र अभ्यर्थी को दे दिया जाएगा।
नोट
- एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन किया जा सकता है
- सबसे पहले प्रथम चरण से रजिस्ट्रेशन करें।
- द्वितीय चरण रो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल के विद्यालय प्रमाण पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकालें फिर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिका से हस्ताक्षर कराएं।
- तृतीय चरण के (A) भाग से हस्ताक्षर कराए हुए प्रमाण पत्र को अपलोड करें।
- तृतीय चरण के (B) भाग से अभ्यर्थी अपने अभिभावक का आय प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे।
- तृतीय चरण के (C) भाग से अपना पासपोर्ट साइज की साफ फोटो को ही अपलोड करें।
- तृतीय चरण के (D) भाग से अपने हस्ताक्षर को अपलोड करें।
- चतुर्थ चरण में आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र अपलोड करें।
- पंचम चरण के द्वारा अपना फाइनल प्रिंट निकालें और उसे अपने पास सुरक्षति रखें।
- मैंने निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिए है।
Steps to Check UP NMMS Exam 2024 Result
- Visit the Official Website of UP NMMS Exam 2024. i.e https://www.entdata.co.in/NMMS25T26/h.html
- On the Home Page, Search for the UP NMMS Exam 2024 Result.
- Then click on the Result link.
- Enter your Roll No and Password.
- Then click on the Submit Button.
- Check the Result.
- Download and take the Printout of the Result.
Some Useful Important Link
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Mathematical Academy App | Click Here |
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Official Website | Click Here |
Download the Mathematical Academy App from PlayStore
- Registration Open New Batch
- Complete Course Fees : 999 Rs (Only) /- & Include Test Series.
- Video Lecture (Live + Recorded)
- Backup (Complete Recorded Lecture) Available in Mathematical Academy App.
- Printed Assignment + Video Solution
- Test Series (Topic Wise + Full Length Test) + Solution
- Watch the Video Offline without Internet.
- Watch the Video Unlimited Time .
- If you not Attempt the Live Class then End the Live Class Immediately Recorded Lecture Available in App.
- iPhone , Android , Laptop and PC Version also Available .
- Same Login Id and Password put the website.
- Live Class PDF Notes Available in App (Daily).
- Website : www.mathematicalacademy.com
FAQs
Question : NMMS पास के लिए आपको कितने अंक चाहिए?
Answer : एनएमएमएस छात्रवृत्ति 2024 के लिए, छात्र को कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण करने के लिए 55% (या एससी/एसटी के लिए 50%) अंक प्राप्त करने होंगे।
Question : NMMS 2024 के लिए उत्तीर्ण अंक क्या है ?
Answer : एनएमएमएस 2024 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को MAT और SAT दोनों पेपरों में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे।
Question : छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र नहीं है?
Answer : कक्षा ग्यारहवीं से कॉलेज स्तर की छात्रवृति को उत्तरमैट्रिक छात्रवृति की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं कक्षा 1 से 10 तक की छात्रवृति को पूर्व मैट्रिक छात्रवृति के अन्तर्गत रखा गया है। सरकार के नियमानुसार सरकारी नौकरी करने वाले के बच्चें किसी भी छात्रवृति योजना के लिए पात्र नहीं होते हैं।
Question : NMMS 2024 के लिए उत्तीर्ण अंक क्या हैं?
Answer : एनएमएमएस परीक्षा में सफलता के लिए अधिकारियों द्वारा निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना आवश्यक है। उम्मीदवारों को MAT और SAT दोनों पेपर में न्यूनतम 40% कुल अंक प्राप्त करने होंगे। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 32% कुल अंक प्राप्त करने होंगे।
Thank You !